ड्रोन, मिसाइल और दुश्मन सब फेल: ट्रंप लाए गोल्डन डोम डिफेंस सिस्टम

दुनिया के कई हिस्सों में जंग और सैन्य तनाव के माहौल के बीच अमेरिका ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के चुनावों के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई और अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस शील्ड – ‘गोल्डन डोम’ – बनाने की घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि यह डिफेंस सिस्टम देश को हवाई हमलों, मिसाइलों और एआई ड्रोन से पूरी तरह सुरक्षित बनाएगा।

रोनाल्ड रीगन का सपना, ट्रंप ने लिया जिम्मा
ट्रंप ने अपने भाषण में कहा,

“गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड एक ऐतिहासिक पहल है। यह वह सपना है जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने देखा था। दुर्भाग्य से उनके दौर में तकनीक उपलब्ध नहीं थी, लेकिन आज हम इसे हकीकत में बदलने जा रहे हैं।”

चुनावी वादे को बताया प्रेरणा
ट्रंप ने आगे कहा,

“मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान देशवासियों से वादा किया था कि मैं अमेरिका को विदेशी मिसाइल हमलों से बचाने के लिए एक अत्याधुनिक डिफेंस शील्ड बनाऊंगा। अब हम उस वादे को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं।”

175 अरब डॉलर की लागत, 2029 तक तैयार करने का लक्ष्य
यह महाप्रोजेक्ट करीब 175 अरब डॉलर का होगा। इसे जनवरी 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह वही समय होगा जब ट्रंप यदि चुनाव जीतते हैं, तो उनका संभावित कार्यकाल समाप्त होगा। इस प्रोजेक्ट की कमान अमेरिकी स्पेस फोर्स के जनरल माइकल गुएटलीन को सौंपी गई है।

क्या होगी ‘गोल्डन डोम’ की खासियत?
100% के करीब सफलता दर का दावा।

यह सिस्टम सैकड़ों निगरानी और इंटरसेप्टर सैटेलाइट्स पर आधारित होगा।

यह हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल्स, क्रूज मिसाइलों, और एआई-सक्षम ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट करने की क्षमता रखेगा।

यह मिसाइलों को पहचानने, ट्रैक करने और नष्ट करने का काम करेगा — वो भी दुश्मन की सीमा से निकलते ही।

यह भी पढ़ें:

गर्मी में AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा