मैसेज डिलीट होने पर घबराएं नहीं! वापस पाने के सरल तरीके

कई बार जरूरी मैसेज फोन से गलती से डिलीट हो जाते हैं, और उन्हें वापस पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपने गलती से कोई अहम टेक्स्ट मैसेज डिलीट कर दिया है और उसे फिर से प्राप्त करना चाहते हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉयड फोन में कुछ आसान तरीके हैं, जिनसे आप डिलीट हुए मैसेज को रीस्टोर कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Messages में चेक करें
अगर आप Google Messages ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके डिलीट हुए मैसेज को आर्काइव किया जा सकता है। डिलीट हुए मैसेज को रीस्टोर करने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:

Google Messages ऐप खोलें।
ऊपर दाएं कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
‘Archived’ (आर्काइव्ड) ऑप्शन चुनें।
उस मैसेज पर प्रेस करें, जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं।
ऊपर दाएं कोने में ‘Unarchive’ बटन पर टैप करें।
रिसाइक्ल बिन चेक करें
अगर आप सैमसंग फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके डिलीट हुए मैसेज 30 दिन तक सैमसंग के रिसाइक्ल बिन में सुरक्षित रहते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप उन्हें वापस पा सकते हैं:

मैसेज ऐप खोलें।
ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें।
‘Recycle bin’ ऑप्शन पर टैप करें।
जिन मैसेज को आप वापस पाना चाहते हैं, उन्हें चुनें।
‘Restore’ पर टैप करें ताकि वे वापस आपकी मैसेज लिस्ट में आ जाएं।
यह तरीका केवल सैमसंग फोन पर काम करेगा, जहां रिसाइक्ल बिन का फीचर मिलता है।

क्लाउड सर्विस और थर्ड-पार्टी रिकवरी ऐप्स
कई स्मार्टफोन कंपनियां क्लाउड सर्विस प्रदान करती हैं, जहां फोन का डेटा क्लाउड में सेव होता है। अगर आप क्लाउड सर्विस का उपयोग करते हैं, तो डिलीट हुए मैसेज रीस्टोर करने में मदद मिल सकती है।

इसके अलावा, आप थर्ड-पार्टी रिकवरी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इन ऐप्स में आपके पर्सनल डेटा और सिक्योरिटी का खतरा हो सकता है, इसलिए केवल ट्रस्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े :-

कोई भी वीडियो बनाने के लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं, अब AI से Google बनाएगा आपके लिए वीडियो