आजकल लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल धडल्ले से कर रहे है।बिना स्मार्टफोन के लोगों के काम रुक से जाते है। इसका इस्तेमाल लोग तेजी से कर रहे है। मोबाइल के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि आपका फोन थोड़ा भी पुराना हो जाए या फिर कभी कभी बस यूहीं इस्तेमाल के कुछ दिन बाद हैंग होने लग जाता है और इसकी वजह से आपके काम तो रुक ही जाते है इसके अलावा आपका मन भी नहीं लगता है। फोन हैंग की समस्या को आसानी से दूर करने के लिए ये तरीका अपना सकते है,
अगर आपका फोन हैंग हो जाए तो उस समय आपको सबसे पहले, फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए। इससे मेमोरी साफ हो जाती है और सिस्टम को रीसेट होने में मदद मिल जाती है।
आपको अपने फोन में ऐसी स्थिति में यह भी चेक करना चाहिए की आपका फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और इसके एप्स लेटेस्ट वर्जन में है या नहीं हैं। अपडेट्स की मदद से बग को फिक्स करने में और इनके परफॉर्मेंस को लेकर इम्प्रूवमेंट होते हैं, इसलिए इनके अपडेट्स जरूरी होते है।
अपने फोन से यूजलेस एप्स को अनइंस्टॉल करने में ही समझदारी है। जिन एप्स का आपको लगता है की इनके इस्तेमाल की जरूरत नही हैं, उन ऐप्स को आप अनइंस्टॉल करें।
आपको अपने फोन में स्टोरेज स्पेस जरूर चेक करना चाहिए। फोन की स्टोरेज को चेक करें, स्टोरेज फुल होने की दशा में यूजलेस फाइल्स, फोटोज, वीडियो को डिलीट करें या बाहरी स्टोरेज में ट्रांसफर करें।
फैक्ट्री रिसेट करना भी एक उपाय है। अगर सारे उपायों के बाद भी मामला बन नहीं रहा है तो फोन को फैक्ट्री रिसेट करें। सेटिंग्स में जाकर “System” -> “Reset” -> “Factory data reset” का ऑप्शन चुनें।
मालवेयर को स्कैन करें, अपने स्मार्टफोन में एंटीवायरस एप को install करें और पूरे system का scan करें। अगर कोई वायरस या मालवेयर मिलता है तो उसे तुरंत रिमूव करें।
बैटरी को जरूर चेक करें। बैटरी अगर पुरानी है तो उसे बदलवाएं। ओवरहीटिंग की वजह से भी हैंगिंग हो सकता है, फोन को ठंडा रखने की कोशिश करे।।
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के option देखें और जो apps अधिक बैटरी खपत करते हैं, उन्हें optimize करें।
यह भी पढ़े:त्वचा और पाचन दोनो के लिए ही फायदेमंद है ब्राउन शुगर