क्या आपके भी किचन में है कॉकरोच का आतंक तो इनसे छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये तरीके

अगर आपके घर की रसोई में कॉकरोच ने आतंक मचा रखा है तो इससे घर में बीमारियां फेल सकती है और भी कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं, ज्यादातर घर में जहां पर किचन या अन्य जगहों पर कॉकरोच नजर आते ही है। कॉकरोच वैसे तो नुकसान नहीं पहुंचाते है, लेकिन ये गंदी जगहों से आते है सभी  खाने-पीने की चीजों पर घूम घूमकर हैं, उन चीजों में हानिकारक बैक्टीरिया पहुंचते हैं, जो हमारे लिए लिए बीमारी फैलाने का काम करते हैं। इसलिए अब हमारे लिए जरूरी हो जाता है कि कॉकरोच को किचन से बाहर निकाला जाए, तो आज हम आपको इसके उपाय के बारे में बताने जा रहे है,

  • कोकरोच को किचन से दूर रखने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इन दोनों चीजों को मिला लीजिए इससे एक पानी जैसा घोल तैयार हो जाएगा है और फिर इसे घूम रहे कॉकरोच पर छिड़क दीजिए। इससे कॉकरोच मर जाएंगे।
  • केरोसिन का नाम तो आप सभी ने ही सुना होगा, घर में बहुत कम ही इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कॉकरोच को भागने के लिए केरोसिन बहुत फायदेमंद है।सबसे ज्यादा कॉकरोच दिखाई देते हैं वहां पर आपको केरोसिन से स्प्रे कर देना है इससे वो मर जाएंगे।
  • लौंग से भी कॉकरोच दूर भागते हैं इसके लिए आपको किचन के ड्रॉर में लौंग डाल कर रखनी है इसकी महक से ही कॉकरोच आसानी से दूर भाग जाते है।
  • आपने अक्सर देखा होगा की सिंक की नाली के अंदर कॉकरोच बैठे हैं तो आप विनेगर का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। गर्म पानी में विनेगर मिलाएं. अब इससे एक चौथाई विनेगर ले कर इन पानी को नाली में डाल दें.

यह भी पढ़े:गर्मियों के मौसम में है हिट स्ट्रोक के असर से दूर रखता है नारियल पानी, जानिए कैसे