आज कल के समय में Internet और WiFi तो सभी घरों में मिलता ही है और साथ ही सभी के स्मार्टफोन में जरूरी है की इंटरनेट तो कनेक्ट जरूर होगा। इंटरनेट के बिना हमारा काम नहीं चल सकता। ऑनलाइन खरीदारी करनी हो या फिर कोई पेमेंट इंटरनेट एक्सेस सभी चीजों के लिए जरूरी है इसलिए अब इसको देखते हुए मार्केट में कुछ ऐसे ऐप्स आ रहे हैं जो कि आपको Free WiFi देने का दावा कर रहे है.
आप देख साइट है की सोशल मीडिया जैसे Instagram, WhatsApp, Facebook से लेकर Google search रिजल्ट्स में जाते ही फ्री Wifi वाली ऐप्स की एड आपको दिख ही जाती है, अब आपने ये भी देखा होगा की ये सर्विस फ्री वाईफाई देने का इंतजाम करने का दावा किया करती हैं. अब इसके लिए आपको बता दें की जैसे ही आप इन ऐप्स को install कर open करेंगे तो इसमें WiFi कनेक्ट करने के लिए एक से ज्यादा option दिखाई देगे और वाईफाई कनेक्शन के साथ पासवर्ड भी नजर आ सकते है लेकिन आपको बता दें की ये कनेक्ट नहीं होते है।
फ्री वाई-फाई देने वाले ऐप्स ये सारे ही ऐप्स नकली होते हैं. इन ऐप्स को डाउनलोड करने से आप कंगाल हो साइट है। जैसे ही आप इनको फोन में इंस्टॉल करते हैं, ये फोन की सभी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स से लेकर पासवर्ड्स, तक सबकुछ चुरा लेते है। अब इसकी वजह से आपको भारीभरकम नुकसान पहुंच सकता है. ये ऐप्स फ्री में वाईफाई देने का झूठा विज्ञापन दिखाते हैं और फ्री देखते ही हम में से ही कुछ लोग इन ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं. किसी भी फ्री वाईफाई ऐप्स को डाउनलोड ना करें। पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि जगहों पर मौजूद फ्री वाईफाई कनेक्शन से फोन को कनेक्ट ना करें. हैकर्स इन सभी जगह के wifi का इस्तेमाल कर फंसाने का प्लान बनाते हैं.
यह भी पढ़े:ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है अनन्या पांडे का नया शो, जानिए क्या है रिलीज की तारीख