क्या आप भी करते है हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल, तो हो जाए सावधान

हम सभी अपने खाने की थाली में सब्जियां का अहम स्थान देते है। जैसा की हम ये भी जानते है की ये सब्जियां हमारी सेहत के लिए  फायदेमंद भी होती है. शरीर पर इनके सेवन से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इनमें ऐसे पोषक तत्व होते है जो हमें विभिन्न बीमारियों से दूर रखने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की अगर आप जरूरत से ज्यादा इन सब्जियों का सेवन करते है तो यह हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. हरी सब्जियां भी जरूरत से ज्यादा फायदेमंद नहीं होती हैं। कुछ लोगों के लिए ये सब्जियां फायदा नहीं बल्कि नुकसान पहुंचाती हैं। कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से भी इनका सेवन खतरनाक होता है, आइए जानते है हरे सब्जियों के नुकसान के बारे में,

गैस की समस्या

अगर आप हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन ज्यादा करते है तो यह हमारे पेट में गैस और दर्द जैसी परेशानी को पैदा कर सकता है। ज्यादातर कुछ हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे ब्रोकोली फाइबर से भरपूर होती है जो हमारे शरीर में गैस बनाती हैं और गैस से जुड़ी समस्या हो जाती है।

कुपोषण

आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिक मात्रा में सब्जियों के सेवन से आप को कुपोषण का शिकार बना सकता हैं. सब्जियों में सॉल्युबल फाइबर होता है जो शरीर से अवशोषण क्षमता को खत्म कर देता है जिससे हमारे शरीर मे पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और हम कुपोषण के शिकार हो जाते है।

किडनी की बीमारियां

गुर्दे, से जुड़ी बीमारियां बेहद खतरनाक होती हैं। जिन लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारियां जैसे पथरी का होना, ऐसे लोगों को हरी पत्तेदार सब्जियां न खाने या कम मात्रा में खाने की सलाह दी जाती है।

सर्जरी के उपरांत

आंतों से जुड़ी कोई सर्जरी हुई है, तो डॉक्टर के अनुसार सर्जरी करने से 12 घंटे पहले और सर्जरी होने के एक या दो हफ्तों बाद तक हरी पत्तेदार सब्जियां नही खाने की सलाह दी जाती हैं।सर्जरी से पहले और बाद में भी हरी पत्तेदार सब्जियां न लेने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़े:गर्मियों के मौसम में अनार के जूस पीने से त्वचा संबंधी समस्या होती है ठीक साथ ही पाचन भी रहता है दुरुस्त