तुरंत करे ये जरूरी काम नही तो आपके भी sim card हो सकते है बंद

सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश के अंतर्गत करीब 6 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने का आदेश दिया गया है। साकार के निर्देश के अनुसार telecom विभाग ने telecom कंपनियों को एक list देकर कहा है कि करीब 6 लाख 80 हजार mobile connection को दोबारा चेक किया जाए। इन सभी मोबाइल नंबर को फर्जी या नकली document के आधार पर लिया गया है। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि ये सिम का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है ये किसी के नाम पर है और इस्तेमाल इसको किसी और के द्वारा किया जा रहा है।

इन सभी चीजों को देखते हुए ऐसे में सिम अचानक से बंद हो जा रहे हैं। कुछ लोगो के फोन में अचानक से network आना बंद हो जा रहा है और उसके बाद sim card बंद हो जा रहा है। कुछ लोगों को सिम कार्ड बंद होने से पहले ई-वेरिफिकेशन का मैसेज भी भेजा जा रहा है। कुछ लोगों के सिम बिना मैसेज भेजे डायरेक्ट बंद कर दिए जा रहे हैं। ऐसे में हो सकता है की आपका भी सिम कार्ड बंद कर दिया जाए।

आप के पास भी अगर ऐसा sim card है जो किसी किसी और के नाम पर है सिम कार्ड किसके नाम पर है ये आपको नही पता है तो ऐसा आपका सिम भी किसी वक्त बंद हो सकता है। इससे बचने के लिए  अपने sim card को verify कराएं या फिर KYC कराएं।

आप अपने नजदीक के सिम की कंपनी के किसी नजदीकी स्टोर पर जाकर, यहां पर आपको अपना आईडी प्रूफ देकर वेरिफिकेशन कराना होगा। यदि आपके नाम पर sim नहीं है तो उसे अपने नाम पर कराएं, नहीं तो आपका sim किसी भी समय बंद हो सकता है।

यह भी पढ़े:क्या आप भी अपने पीसी के वेबकैम और माइक्रोफोन से है परेशान तो अपनाएं इन टिप्स एंड ट्रिक्स को