पेट में कीड़ों की समस्या के लक्षणों को न करे नजरअंदाज

पेट में कीड़े होना एक आम समस्या है, इससे कोई भी नही बच पाता है ये समस्या बड़े हो या बच्चे दोनो को ही हो सकती है. इस समय में आंतों में परजीवी कीड़े पनपने लगते हैं. यह समस्या बच्चों में अधिक हो जाती है, इसका कारण या तो गंदे पानी या भोजन का सेवन करना होता हैं. पेट में कीड़े होने की वजह से कई लक्षण दिखाई देते है जैसे पेट में दर्द, पेट में सूजन, उलटी, पेट में गैस, वजन कमी, आदि. इस समस्या को दूर करने के लिए बच्चों और बड़ों को नियमित रूप से अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए, शुद्ध पानी पीना,  हाथ को साफ़ रखना चाहिए, स्वच्छ भोजन का सेवन करना चाहिए. आइए जानते है et में कीड़े होने की वजह से कैसे लक्षण दिखाई देते है,

अपच की समस्‍या

अगर किसी के पेट में कीड़े हो जाते है तो आहार आप कुछ भी खाते है तो इसके बाद आपको अपच की समस्‍या हो सकती है। अपच होने की वजह से पेट में दर्द और मरोड़ हो जाती है और इसकी वजह से दस्‍त की समस्‍या भी हो सकती है।

मुंह से बदबू

पेट में कीड़े की वजह से कार्बन डाइऑक्‍साइड और अन्‍य गैसों पेट में बनने लगती  हैं। जिस वजह से मुंह में बदबू आने लगती हैं। मुंह से आने वाली बदबू कई बार कमजोर डाइजेस्टिव सिस्‍टम के कारण भी आती है।

कीड़े

पेट में कीड़े होने की वजह से गुदा द्वार के आसपास खुजली हो जाती है  और कभी कभी इंफेक्शन की समस्‍या हो जाती है। साथ ही बच्चे के मल में सफेद रंग के छोटे कीड़े भी दिखाई देते हैं।

वजन कम होना

अगर बिना किसी वजह के वजन कम होने लगे तो इसका मतलब पेट में कीड़े हो सकते है ये इनके संकेत में से एक मुख्य संकेत हैं. ऐसी में भूख नहीं लगती है, जिसकी वजह से वजन कम होने लगता है।

यह भी पढ़े:जल जाने पर तुरंत करें ये घरेलू उपाय, मिलेगी तुरंत राहत