भीषण गर्मी की वजह से आपने आए दिन दिन ये खबर सुनी होगी की लोगो के घरों में एसी फट रहे है जिसकी वजह से आग तक लग जा रही है अब आपको यही समझने की बात है की स्मार्टफोन में भी इस गर्मी को देखते हुए आग लग सकती है।ऐसा नहीं की स्मार्टफोन में गर्मी में ही आग लग सकती है इनमे तो किसी भी मौसम में आग लग सकती है। गर्मी के मौसम में हमें फोन को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जो लोग अपना वक्त घर से बाहर बिताते हैं इसमें ऐसे लोगों को स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा सतर्क रहना चाहिए। जिन लोगों का स्मार्टफोन गर्म हो रहा है ऐसे में कुछ सावधानी बरतनी चाहिए,
- आपको अपने फोन में यूजलेस apps को बंद करके रखना चाहिए। जिन एप्स को आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर के ही रखिए।कभी कभी जो बैकग्राउंड एप्स की वजह से भी आपका फोन गर्म हो सकता है।
- कबी भी चार्ज करते समय अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसकी वजह से आपका फोन और अधिक गर्म हो सकता है।
- आपका फोन अगर और अधिक गर्म हो रहा है, तो फोन का कवर को जरूर निकाल दें जिससे गर्मी बाहर निकल सके।
- अपने स्मार्टफोन को सीधे धूप के संपर्क में न रखें, इसकी वजह से आपके फोन का तापमान और अधिक बढ़ सकता है।
- अपने फोन के software को update करें, क्योंकि update में अक्सर battery और परफॉर्मेंस सुधारने के features होते हैं।
- Power setting mode का इस्तेमाल करें जिससे फोन की power खपत कम हो जाती है और फोन गर्म होने से बच जाता है।
- आपका फोन सिग्नल खोजने में अगर समस्या कर रहा है, तो उसका मतलब आपका फोन गर्म हो सकता है। Airplane mode का उपयोग कर सकते हैं या बेहतर signal वाले स्थान पर जा सकते हैं।
- Settings में जाकर background में चलने वाले process और sync option को close कर दें।
यह भी पढ़े:इन गलतियों की वजह से आपका फेसबुक अकाउंट हो सकता है ब्लॉक, बरतें ये सावधानियां