डायल 401 स्कैम: बैंक अकाउंट खाली कराने का नया तरीका

देश में जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे हरकोई रोज नए-नए  फ्रॉड का शिकार भी हो रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में एक ऐसा स्कैम सामने आया है जो काफी चल रहा है इस स्कैम में नंबर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें आपसे  401डायलकरने के पिए खा जा सकता है। साइबर अपराधी ने लोगों को ठगने की नई तरकीब निकाली है जिसमे वो किसी व्यक्ति को फोन करके कुछ बातों में फसाते हैं और फिर उनसे ये नंबर *401* डायल करने के लिए बोलते हैं।

जिसमे वो आपसे एक डिलीवरी बॉय बनकर बात करते है आपके पार्सल से जुड़ा झूट बोलते है जब आप पार्सल मंगाने की बात से इंकार करते है तो आपको कैंसिल कराना होगा क्योंकि ये आपके नंबर से आया है और फिर उसको कैंसल करने के लिए कहते है  जिसमे आपकों एक नंबर डायल करने के लिए बोलते है जो है *401* अगर आप ये नंबर डायल करेंगे तो आपके सारे नंबर ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। उसके बाद ये ठग आपके ही नंबर से नया सिम कार्ड खरीदते है और आपका नंबर बंद हो जाता है। सिम कार्ड फिर से शुरू होते ठग बैंक अकाउंट खाली कर देता है।

अगर आपसे गलती से कॉल फॉरवर्ड हो जाती है तो आप अपने मोबाइल में कॉलिंग एप को ओपन करने कर बाद और सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं।जहां पर आपको कॉल फॉरवर्डिंग का विकल नजर आएगा उस पर क्लिक करें।यहां से आप कॉल फॉरवर्ड की सुविधा को देख सकते है ये हो रहा है या नहीं।यदि ये सुविधा ऑन है तो उसे तुरंत ऑफ कर दें।आप चाहे तो कस्टमर केयर की सहायता से भी  कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करवा सकते है।