मधुमेह के रोगियों को इस खास फल के सेवन से हो सकता है नुकसान

गर्मियों में तरबूज तो हम सभिनको ही पसंद आता है क्योंकि यह इस खास मौसम में हमारे शरीर में पानी की कमी को दूर करता है साथ ही अंदर से तरोताजा बनाए रखने में मदद करता है। इसे खाने इसमें पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन बी के साथ आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे महत्वपूर्ण खनिज हमें अपने आहार के माध्यम से मिलते है। इस फल में विटामिन,मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो हमें सेहतमंद बनाता है। लेकिन आपको बता दें की इस  फल का सेवन हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है।

डायबिटीज

जैसा की हम जानते है की चीनी की मात्रा किसी भी खाने में हमारे शरीर में ब्लड शुगर को बढ़ा देती है। यह ग्लाइसेमिक इंडेक्स के द्वारा पता चलता है।  तरबूज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी अधिक होता है। इसमें नैचुरल शुगर को अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इस वजह से शुगर के मरीजों को तरबूज का सेवन नहीं करना चाहिए।

अस्थमा

ये बात आपने सुनी होगी की जो भी अस्थमा के रोगियों उनको ठंडी चीजों के सेवन से दूर रहने के लिए कहा जाता है। तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है, और जो अस्थमा के मरीज है इन को इसे खाने की  मनाही होती है। इसमें पाए जाने वाले अमीनो एसिड की वजह से अस्थमा रोगियों की तकलीफ बढ़ सकती है।

 

किडनी

जो लोगों को किडनी की बीमारी से पीड़ित है, उन लोगों को भी तरबूज का सेवन नही करना चाहिए। इसमें पाए जाने वाले मिनरल्स हमारी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार तरबूज में पानी भारी मात्रा में पाया जाता है। जो लोग किडनी के मरीज है उनको उनके शरीर में यूरीन बन भी नहीं पा रहा, उन्हें इसका सेवन नही करना चाहिए।

यह भी पढ़े:क्या है पार्सल स्कैम, जानिए इससे बचने का तरीका