उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सैनिक विद्यालय का उद्घाटन करेंगे और चित्रकूट में ‘आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री धनखड़ सात सितंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और चित्रकूट की एक दिवसीय यात्रा पर होंगे। यात्रा के दौरान सर्वप्रथम उपराष्ट्रपति गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह श्री धनखड़ चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में ‘आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़े :-
आंवला: फायदे के साथ-साथ नुकसान भी,सेवन करते समय ध्यान दे इन बातों का