आईपीएल 2025 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 4 मुकाबले जीत कर खुद को प्लेऑफ की प्रबल दावेदार टीम के तौर पर पेश किया था। लेकिन इसके बाद जैसे किस्मत ही बदल गई। अगले 9 मैचों में से 7 हार झेलने के बाद दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने माना कि टीम की शुरुआत शानदार रही लेकिन दूसरे फेज में हम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके।
RCB का ‘श्राप’ बना दिल्ली के पतन की वजह?
दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद सोशल मीडिया पर RCB फैंस दिल्ली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि जब दिल्ली के बल्लेबाज केएल राहुल ने बेंगलुरु को हराकर जमीन में बल्ला गाड़कर जश्न मनाया था, तभी से टीम के बुरे दिन शुरू हो गए।
उस मैच के बाद दिल्ली ने 9 मैचों में से सिर्फ 2 जीते, जिनमें से एक जीत सुपर ओवर में आई थी। इसके बाद से टीम ने पटरी ही नहीं पकड़ी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
दिल्ली का पतन: 10 अप्रैल के बाद से बिखरी टीम
10 अप्रैल: RCB को 6 विकेट से हराया
13 अप्रैल: मुंबई से 12 रन से हार
17 अप्रैल: राजस्थान के खिलाफ सुपर ओवर में जीत
21 अप्रैल: गुजरात से 7 विकेट से हार
25 अप्रैल: RCB से 6 विकेट से हार
28 अप्रैल: केकेआर से 14 रन से हार
1 मई: एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द
5 मई: गुजरात से 10 विकेट से करारी हार
8 मई: मुंबई से 59 रन की बड़ी हार
दिल्ली की टीम लगातार फ्लॉप बल्लेबाज़ी और कमजोर गेंदबाजी के कारण पूरी तरह से पिछड़ती चली गई।
यह भी पढ़ें:
गर्मी में AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा