सनम तेरी कसम’ का डिलीटेड सीन आया सामने, हर्षवर्धन राणे ने किया बड़ा खुलासा

‘सनम तेरी कसम’ का क्रेज इन दिनों सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से छाया हुआ है। फैंस फिल्म के इमोशनल सीन्स और डायलॉग्स को शेयर कर रहे हैं और दिल छू लेने वाले पोस्ट लिख रहे हैं। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इस रोमांटिक ड्रामा से एक खास सीन डिलीट कर दिया गया था।

साल 2016 में रिलीज़ हुई ‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई थी, लेकिन इसके गाने सुपरहिट हुए थे। खासकर ‘हजाaron साल’ और ‘तुझे देखा तो जाना सनम’ जैसे गानों ने दिलों को छू लिया था। समय के साथ यह फिल्म एक अंडररेटेड क्लासिक बन गई और लोगों ने इसे दोबारा देखने में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी।

अब जब फिल्म को फिर से 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया है, इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल रिएक्शन वीडियोज़ बना रहे हैं और फिल्म के सीन्स को नए सिरे से सेलिब्रेट कर रहे हैं।

🎥 हर्षवर्धन राणे ने खोला डिलीटेड सीन का राज
हाल ही में BollywoodFriday_ को दिए इंटरव्यू में हर्षवर्धन राणे ने फिल्म के एक डिलीटेड सीन के बारे में बात की। उन्होंने कहा:

“फिल्म में एक सीन था जब मैं ब्रेड और दूध लेकर जा रहा होता हूं और वो (सारिका) फोन लेकर आती है। उसे लड़के देखने आए थे।”

हर्षवर्धन आगे बताते हैं:

“जब मैं लिफ्ट में जाता हूं, उसके हाथ में फोन होता है। मैं गुस्से में आकर उसके हाथ से फोन छीन लेता हूं और लिफ्ट के बीच में फेंक देता हूं, जिससे फोन टूट जाता है। अगर आप गौर करेंगे तो जब वह ऊपर आती है, उसके हाथ में फोन नहीं होता।”

इस सीन को फिल्म में शामिल नहीं किया गया, लेकिन फैंस के लिए यह जानना दिलचस्प है कि इस तरह के इमोशनल और इंटेंस मोमेंट्स को शूट किया गया था।

❤️ फैंस का इमोशनल कनेक्शन
‘सनम तेरी कसम’ के री-रिलीज के बाद दर्शक फिर से फिल्म की इमोशनल गहराई में डूब गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और इसमें छुपी भावनाएं आज भी ताजा महसूस होती हैं।

यह भी पढ़ें:

विटामिन D कैप्सूल ज्यादा लेने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें सावधानियां