बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों तलाक की खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्रिकेटर्स से लेकर फिल्मी सितारों तक, कई जोड़ों के रिश्ते टूटने की अफवाहें सामने आ रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड में गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स की खबरें आई थीं, जो बाद में अफवाह निकलीं। वहीं, अब टीवी के पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के तलाक की चर्चा तेज हो गई थी। लेकिन अब खुद इस कपल ने इन अफवाहों पर अपना मजेदार रिएक्शन दिया है!
दीपिका-शोएब ने उड़ाया तलाक की खबरों का मजाक!
दीपिका और शोएब टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर अपने व्लॉग्स में फैंस को अपनी जिंदगी की झलक दिखाते हैं। जब इनकी तलाक की अफवाहें फैलीं, तो इन्होंने भी मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया।
अपने व्लॉग में शोएब दीपिका से मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि उनकी तलाक की अफवाहों पर उनका क्या कहना है? इस पर दीपिका मुस्कुराते हुए कहती हैं,
“मैं क्यों बताऊं तुम्हें? ये सब मैं सीक्रेट में करूंगी!”
इसके बाद दोनों ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। दीपिका मजाक में शोएब से कहती हैं, “तुमने ही तो ये अफवाह फैलाई है!”
परिवार भी अफवाहों पर हंसा!
इतना ही नहीं, शोएब ने अपने परिवार के साथ भी इन खबरों को डिस्कस किया और सभी ने मिलकर इन अफवाहों का मजाक उड़ाया।
शोएब ने हंसते हुए कहा कि चलो रमजान का महीना पूरा हो जाने दो, फिर तलाक के बारे में सोचेंगे! इस पर पूरा परिवार ठहाके लगाता नजर आया।
फैंस को दी नसीहत – अफवाहें मत फैलाओ!
वीडियो के अंत में दीपिका और शोएब ने साफ कहा कि लोग बिना वजह किसी भी अफवाह को सच मान लेते हैं और उसे फैलाने लगते हैं।
गौरतलब है कि दीपिका और शोएब की शादी को 8 साल हो चुके हैं और दोनों का एक बेटा भी है। इस प्यारे कपल की बॉन्डिंग और प्यार फैंस को हमेशा इंस्पायर करता है। ऐसे में तलाक की अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं और खुद कपल ने अपने हंसते-मुस्कुराते अंदाज में इसका जवाब दे दिया है!
यह भी पढ़ें: