दीपिका पादुकोण ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्‍वीर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली महापर्व पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर दिखाते हुए उनके नाम का खुलासा किया है. फोटो शेयर होने के कुछ मिनटों बाद ही वायरल हो गई. फैंस फोटो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक्ट्रेस की बेटी के नाम की तारीफ कर रहे हैं. तस्वीर में मां-बेटी दोनों रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 9 सितंबर को मम्मी-पापा बने थे.

दीपिका और रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुआ पादुकोण सिंह. ‘दुआ’: जिसका अर्थ है एक प्रार्थना. वे हमारी प्रार्थनाओं का जवाब हैं. हमारे दिल प्यार और आभार से भरे हुए हैं. दीपिका और रणवीर.’ फोटो में दीपिका पादुकोण दुआ को पकड़े हुए नजर आ रही हैं, हालांकि बेटी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.

दुआ के नन्हे पैर दिखाई दे रहे हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी शेयर करके प्यार जताया है. एक फैन ने लिखा, ‘आपका स्वागत है दुआ पादुकोण.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘अब तक का सबसे अच्छा उपहार.’

रणवीर सिंह बना रहे थे नाम की लिस्ट
रणवीर ने एक बार बताया था कि वे अपने भावी बच्चे के लिए नामों की एक लिस्ट बना रहे हैं. ‘द बिग पिक्चर’ के एक एपिसोड में रणवीर ने लिस्ट में शामिल नामों में से एक का खुलासा किया था. शो के एक कंटेस्टेंट शौर्यवीर से बात करते हुए रणवीर ने उनसे पूछा कि अगर उनका कोई बच्चा है तो वे उनके नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. वे बोले थे, ‘मैं नामों की शॉर्टलिस्ट बना रहा हूं. आप मना नहीं करेंगे, तो मैं ले लू आपसे शौर्यवीर सिंह?

मैटरनिटी लीव पर हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इस साल मार्च में प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की थी. एक्ट्रेस के मां बनने के बाद एक सूत्र ने News18 को बताया था कि एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर जाएंगी. उनका छुट्टी अगले साल मार्च तक चलेगी, जिसके तुरंत बाद वे अमिताभ बच्चन, कमल हासन और प्रभास के साथ कल्कि के सीक्वल की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी.’ बता दें कि दीपिका के पास कई प्रोजेक्ट हैं. नाग अश्विन की ‘कल्कि 2’ की शूटिंग जनवरी-फरवरी 2025 में पहुंचेंगी और वे अगले साल बिग बी के साथ ‘द इंटर्न’ पर काम शुरू करने की भी योजना बना रही हैं.