वायनाड भूस्खलन को एमपीएलएडीएस दिशा निर्देशों के तहत गंभीर प्रकृति की आपदा घोषित करें : थरूर

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गृह मंत्री अमित शाह से वायनाड में हुए भूस्खलन को संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास प्रभाग (एमपीएलएडीएस) के दिशा निर्देशों के तहत ‘‘गंभीर प्रकृति की आपदा’’ घोषित करने का अनुरोध किया है ताकि प्रभावित इलाकों को सांसदों की ओर से तत्काल सहायता मुहैया करायी जा सके।

शाह को लिखे पत्र में थरूर ने कहा कि 30 जुलाई को केरल के वायनाड जिले में कई विनाशकारी भूस्खलन हुए जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गयी और कई घायलों का अस्पतालों में उपचार हो रहा है जबकि असंख्य अन्य लोग लापता हैं तथा मलबे में दबे हुए हैं।

उन्होंने लिखा कि इस आपदा ने कभी न भरने वाले जख्म दिए हैं और तबाही के निशान छोड़े हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने 31 जुलाई को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘इस आपदा के आलोक में, मैं आपको एमपीएलएडीएस दिशानिर्देशों के पैराग्राफ 8.1 के संदर्भ में इस घटना को ‘गंभीर प्रकृति की आपदा’ घोषित करने के लिए लिख रहा हूं, जो संसद सदस्यों को अपने एमपीएलएडीएस निधि से प्रभावित इलाकों/क्षेत्रों के लिए एक करोड़ रुपये तक के कार्यों की सिफारिश करने की अनुमति देगा।’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद इच्छुक संसद सदस्य इस त्रासदी से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए उदारतापूर्वक धन का योगदान कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :-

अंकुरित मूंगदाल: कैसे यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है जाने