बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अपने दमदार अभिनय और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब वह गुस्से में आते हैं, तो अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है। आज 56 साल के हो चुके अजय देवगन ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिर चाहे वो एक्शन हो, कॉमेडी, पॉलिटिकल ड्रामा या हॉरर, अजय ने हर जॉनर में खुद को साबित किया है। लेकिन उनके गुस्से का एक किस्सा आज भी बॉलीवुड में मशहूर है।
जब सेट पर भड़क उठे अजय देवगन!
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे वहां मौजूद लोग आज भी याद करते हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और संजय दत्त भी थे। एक सीन की शूटिंग के दौरान अजय बार-बार रीटेक ले रहे थे, क्योंकि सीन ठीक से फिट नहीं हो रहा था।
बार-बार रीटेक से परेशान होकर फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने अजय को मजाक में गाली दे दी। हालांकि, डेविड और अजय अच्छे दोस्त थे, लेकिन अजय को यह मजाक पसंद नहीं आया और उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
हॉकी स्टिक लेकर दौड़े अजय, डेविड धवन को बचाने आए संजय दत्त!
अजय देवगन का गुस्सा देखकर सेट पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने गुस्से में वहीं रखी हॉकी स्टिक उठा ली और डेविड धवन की तरफ दौड़ पड़े! डेविड धवन को समझ नहीं आया कि अचानक क्या हो गया, और डर के मारे संजय दत्त के पीछे जाकर छिप गए।
मौके की नज़ाकत को समझते हुए संजय दत्त ने तुरंत बीच-बचाव किया और किसी तरह अजय को शांत करवाया। आखिरकार, अजय और डेविड ने एक-दूसरे से माफी मांगी, और मामला वहीं खत्म हो गया।
आज भी हैं अच्छे दोस्त
इस वाकये के बाद भी अजय देवगन और डेविड धवन की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा। आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और इस किस्से को हंसी-मजाक में याद करते हैं। यह वाकया साबित करता है कि अजय देवगन अपनी फिल्मों को लेकर कितने संजीदा हैं और मजाक भी उनकी लिमिट में होना चाहिए!
यह भी पढ़ें:
गाजी बहुत पाजी था! ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, सपा पर भी कसा तंज