मजेदार जोक्स: बहू विदाई के बाद घर

एक बार संता ने अपने बेटे की शादी की।
बहू विदाई के बाद घर आ गई तब संता की पत्नी (सास) ने
कहा- बेटी आज से मुझे मां और अपने ससुर को पापा कहना….
शाम को संता का बेटा (पति) के आने पर पत्नी बोली,
मां भैया आ गए😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

इंस्पेक्टर- तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई?
चोर- साहब हवलदार साहब ने कहा था कि अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर!
मैंने माचिस जला दी…😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
छात्र- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.. क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे।😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

पप्पू ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।
लड़की– पर मैं तुमसे बड़ी हूं
पूरे एक साल …. बड़ी हूं
पप्पू– कोई बात नहीं ।
मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा ……😂😜😅😂😂😜

**********************************************************************************************************

प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से पत्नी बोली-
इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ, तभी आप ठीक होगे।
पति ने पूछा- वो क्यों?
पत्नी- रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो।
घोड़े की तरह भाग कर ड्यूटी चले जाते हो।
गधे की तरह दिन भर काम करते हो।
लोमड़ी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।
बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।
घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।
और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर