दानिश कानेरिया की दहाड़: भारत के लिए अफरीदी को सुनाई खरी-खोटी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इस बार यह जुबानी जंग सिर्फ नेताओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि क्रिकेटर भी इसमें कूद पड़े हैं। खासतौर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत और भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिए हैं, जिन पर भारत की तरफ से क्रिकेटर शिखर धवन ने उन्हें करारा जवाब दिया। लेकिन अफरीदी ने अपनी आदत के मुताबिक धवन पर भी तंज कस डाला। इसी बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कानेरिया भारत के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं और शाहिद अफरीदी को सरेआम जलील कर डाला है।

शाहिद अफरीदी की बदजुबानी पर दानिश कानेरिया का करारा प्रहार
पहलगाम हमले के बाद अफरीदी ने भारतीय सेना को “निकम्मा” कह दिया। इस पर शिखर धवन ने उन्हें जवाब देते हुए कहा –

“कारगिल में भी हराया था, वैसे ही गिरे हुए हो, और कितना गिरोगे? अपनी सेना पर हमें गर्व है, बेवजह कमेंट मत करो।”

इसके जवाब में अफरीदी ने तंज कसते हुए लिखा –

“छोड़ो जीत-हार को, आओ चाय पिलाता हूं शिखर।”

लेकिन इस “चाय” वाले पाखंड पर दानिश कानेरिया ने अफरीदी की पोल खोल दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –

“हंसी आती है ये देखकर कि एक ऐसा इंसान जो किसी हिंदू के साथ बैठकर खा भी नहीं सकता, वो उसे चाय पर बुला रहा है। अफरीदी को चाय के साथ पाखंड भी परोसना आता है।”

पहले भी उठाए थे अफरीदी पर सवाल
दानिश कानेरिया ने पहले भी अफरीदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें इस्लाम में कन्वर्ट होने का दबाव डाला था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर बैन लगना चाहिए और भारत को भी इस पर सख्त रुख अपनाना चाहिए।

पाकिस्तानी सरकार और सेना पर भी उठाए सवाल
कानेरिया ने कहा –

“अगर पाकिस्तान का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, तो फिर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चुप्पी क्यों साधी? पाकिस्तानी सेना को हाई अलर्ट पर क्यों रखा गया? आतंकियों को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ बताना साफ इशारा है कि साजिश पाकिस्तान की ही थी।”

भारत के लिए खुलकर बोले कानेरिया
कानेरिया के बयानों से साफ है कि वो भारत के लिए आवाज उठाने से नहीं हिचकते, चाहे उन्हें अपने ही देश के लोगों से क्यों न टकराना पड़े। उनका यह साहस न सिर्फ तारीफ के काबिल है, बल्कि यह भी दिखाता है कि इंसानियत और सच्चाई का साथ देने के लिए सीमाएं मायने नहीं रखतीं।

यह भी पढ़ें:

इरफान खान की आखिरी चिट्ठी: दर्द में भी जिंदा रहने की दास्तान