चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ मचा सकता है तबाही, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ में बदल गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार, रेमल के आज आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकराने की संभावना जताई जा रही है. इस मानसून में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवाती तूफान बताया जा रहा है.
जैसा की सूचना से पता चल रहा है की पश्चिम बंगाल के पर्यटनस्थल दीघा में समुद्र में बहुत ही उंची लहरें उठती हुई दिखाई दे रही हैं। रेमल इन तेज हवाओ के आगे बढ़ रहा है। तेज बारिश भी होती हुई नजर आ रही है। पूर्वी मेदिनीपुर के तटीय इलाके की बात करें तो रेमल के टकराने से पहले ही लोग इसका असर महसूस कर रहे हैं। समुद्र में लहर की ऊंचाई बढ़ती जा रही है। सरकार और प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से तैयारी कर चुका हैं। सेना के साथ साथ कोस्टगार्ड को भी इसकी जानकारी देकर अलर्ट कर दिया गया है।
रेमल चक्रवात की चेतावनी के कारण सियालदह और दक्षिण 24 परगना के नामखाना, काकद्वीप, सियालदह-उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के बीच कई स्थानीय उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रविवार आधी रात से सोमवार की सुबह के बीच रद्द कर दी गई हैं.
सुबह होते ही पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। सुंदरवन से लेकर कोलकाता तक, 24 परगना समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो रही है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की तरफ से12 टीमों को तैनात किया गया है, सेना, नौसेना और तटरक्षक बल की बचाव के लिए तैयाए रखा गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है की समुद्र में मछुआरों को तुरंत वापस बुलाया जाए और जो भी संवेदनशील इलाके है वहां से लोगों को समय पर बाहर निकाला जाए।
यह भी पढ़े:सरकार की तरफ से covid को लेकर रैंडम सैंपल सर्वे का आदेश जारी, क्या सच में है खतरनाक?