महिंद्रा कार ओनर्स द्वारा अपने महिंद्रा कार की गुणवत्ता पर सवाल उठाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अब एक शख्स ने अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पर बैनर लगाया है, जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को “26 लाख का कचरे का डिब्ब” बताया गया है। साथ ही, ग्राहक ने इस कार को “सबसे खराब कार” बताया है।
नोएडा के रहनेवाले इस कार के मालिक सुनील रोहज ने बताया कि गाड़ी खरीदने के तुरंत बाद से ही परेशानी शुरू हो गई। उनके पास स्कॉर्पियो-एन से जुड़ी परेशानियों की लंबी सूची है।
कंपनी और सर्विस सेंटर द्वारा स्थायी समाधान नहीं होने के बाद परेशान होकर ग्राहक ने महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को “26 लाख का कचरे का डिब्ब” बताते हुए बैनर लगा दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वह महिंद्रा की गाड़ी न खरीदें।