नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के अकाउंटेंसी विषय के प्रश्नपत्र पैटर्न में बदलाव किया है। इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से शुरू होकर 3 जून तक आयोजित की जा रही है।
📌 क्या है नया बदलाव?
संशोधित पैटर्न के मुताबिक, अकाउंटेंसी पेपर में अब छात्रों को यूनिट 5 और उसके वैकल्पिक प्रश्नों के बीच चयन का विकल्प मिलेगा। यानी छात्र अपने अनुसार यूनिट 5 से जुड़े सवालों का चुनाव कर सकेंगे। हालांकि, प्रश्नपत्र के बाकी हिस्सों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
🗓️ नए पैटर्न की शुरुआत कब से?
यह नया पैटर्न 22 मई 2025 से आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगा। एनटीए ने यह फैसला पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए लिया है।
🙋♂️ पहले से परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए क्या विकल्प?
जो छात्र 13 से 16 मई के बीच अकाउंटेंसी का पेपर दे चुके हैं, उन्हें दो विकल्प दिए गए हैं:
पहले दिए गए परीक्षा परिणाम को ही मान्य मानें,
या फिर संशोधित प्रश्नपत्र पैटर्न के अनुसार पुनः परीक्षा में शामिल हों।
🔁 कहां रद्द हुई परीक्षा और क्यों?
13 मई (शिफ्ट 2) और 14 मई (शिफ्ट 1 और 2) को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) स्थित काइट पॉलिटेक्निक, वावूसा, रंगरेथ केंद्र पर तकनीकी कारणों से परीक्षा रद्द कर दी गई। यहां लगभग 76 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी और नए एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। तारीख जल्द घोषित होगी।
📚 कितने विषयों की हो रही है परीक्षा?
इस बार CUET UG 2025 की परीक्षा कुल 37 विषयों के लिए हो रही है, जिनमें शामिल हैं:
13 भाषाएं
23 डोमेन-स्पेसिफिक विषय
1 सामान्य योग्यता परीक्षा
देशभर में 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
🔗 जरूरी लिंक और संपर्क जानकारी:
वेबसाइट: nta.ac.in, cuet.nta.nic.in
हेल्पलाइन नंबर: 011-40759000
ईमेल: cuet-ug@nta.ac.in
यह भी पढ़ें:
डायबिटिक रेटिनोपैथी: डायबिटीज से आंखों को होने वाली गंभीर बीमारी और इसके बचाव के उपाय