जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर मतभेदों को दूर करने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से यहां उनके आवास पर बातचीत करेंगे।
दोनों दलों के नेताओं ने कहा कि स्थानीय नेताओं के बीच बातचीत में सीट बंटवारे में कुछ मतभेद उभरने के बाद बैठक की जा रही है।
नेताओं ने कहा कि दोनों दलों के नेता काफी हद तक सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गए हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के कश्मीर प्रांत के अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने अब्दुल्ला के आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के केंद्रीय नेता हमारे नेताओं से गठजोड़ के बारे में बातचीत करने के लिए मुलाकात करेंगे। कुछ मुद्दों पर कुछ स्पष्टीकरण जरूरी हैं और आज इस काम को किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि आज शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी।
वानी ने कहा, ‘‘दोनों दलों को मिलकर चुनाव लड़ना होगा। कई मुद्दे हैं। हमें जमीन पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखना होगा और कुछ विशिष्ट सीटों पर पार्टियों की मजबूती पर भी विचार करना होगा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर उठे मुद्दों से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
जम्मू कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। परिणाम चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े :-
नींद पूरी न होना कई गंभीर बीमारियों का बढ़ा देती है खतरा, ऐसे लक्षण हैं तो हो जाइए अलर्ट