मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर एक पुलिस थाने में सुंदरकांड के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
श्री सिंह और श्री पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री मिश्र से मुलाकात कर सेवा शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप में अशोका गार्डन थाना प्रभारी के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री पी सी शर्मा और मुकेश नायक भी शामिल रहे।
इस दौरान श्री पटवारी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में सर्विस बुक की अवहेलना और उल्लंघन करने के मामले रोज दिखाई दे रहे हैं। थाने में निजी आयोजन के बाद भी संबंधित अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ये दिखा रहा है कि अधिकारी कर्मचारी भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उस अधिकारी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस को भी पूरे भोपाल में थानों में इसी प्रकार सुंदरकांड के आयोजन की अनुमति दी जाए। ये पूरा मामला कल कांग्रेस के एक प्रदर्शन से जुड़ा है। कल नर्सिंग घोटाले के मामले में कांग्रेस ने अशोका गार्डन थाने तक पैदल मार्च किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने थाने में कथित तौर पर सुंदरकांड का आयोजन होता हुआ पाया।
इस संबंध में श्री सिंह ने कल शाम संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे नर्सिंग घोटाले से जुड़े प्रदर्शन के दौरान भोपाल के एक थाने में गए। वहां सुंदरकांड का पाठ हो रहा था। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे भी इतने साल मुख्यमंत्री रहे हैं, नियम कानून जानते हैं, अधिकारी कर्मचारियों की एक आचार संहिता और सेवा शर्तें होती हैं। उनमें ये कहीं नहीं लिखा है कि किसी सरकारी कार्यालय में और वो भी थाने में सुंदरकांड हो।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने थाने के वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो पता चला कि कल किसी व्यक्ति विशेष का जन्मदिन था, उसे मनाने के लिए पुलिस की तरफ से सुंदरकांड आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस किसी नागरिक का जन्मदिन थाना परिसर में मनाना चाहती है तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी जन्मदिन होता है, उसे भी अब से थाने में ही मनाया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से बातचीत कर तय किया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जन्मदिन अब थाने में ही मनेगा।
इसी क्रम में उन्होंने आराेप लगाया कि सुंदरकांड आयोजन से एक पुराना जूता फेंका गया, जो पुलिस कांस्टेबल को लगा। उन्होंने कहा कि ये पूरी सरकार संविधान, सेवा शर्तों और नियम-कानूनों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों ने अगर संविधान का पालन नहीं किया तो कांग्रेस इन्हें नहीं बख्शेगी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने श्री सिंह के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण देशविरोधी और सनातन विरोधी काम करने में माहिर ‘बंटाधार’ जी तुष्टिकरण की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए हिंदुओं का पुन: अपमान कर गए। उन्होंने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में कहा कि मुहर्रम पर कुछ स्थानों पर फलस्तीन के झंडे फहराने पर श्री सिंह को कोई आपत्ति नहीं हुई।
यह भी पढ़े :-