Loksabha chunav कि वजह से सभी जगह रैलियां हो रही है। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मंगलवार (21 मई) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा वहा की जमता को संबोधित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मथुरापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम हिमंत ने संदेशखाली को लेकर ये बात कही, संदेशखाली की माताओं-बहनों से मिलने के बाद मेरा दिल दुखी हो गया. उन्होंने कहा, “वहां माताओं-बहनों पर अत्याचार हो रहा है, यह सब शाहजहां शेख जैसे गुंडे करते हैं, लेकिन ममता दीदी ने कोई कार्रवाई नहीं की.”सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अगर शाहजहां शेख जैसे गुंडे असम में होते तो मैं 10 मिनट में उसका हिसाब कर देता.
उन्होंने कहा कि मैं ममता दीदी को कहना चाहता हूं कि अगर वे शाहजहां पर कार्रवाई नहीं कर सकती तो शाहजहां शेख को मुझे सौंप दें, मैं उसे असम ले जाऊंगा और वहां उसका हिसाब कर दूंगा।
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि अबकी बार बंगाल में हमें काम से काम 25-30 सीटें मिलेंगी. अब बंगाल की हवा बदलने की भी बात कही। अब बंगाल ‘मोदीमय’ हो चुका है. इसके साथ ही सीएम हिमंत आप पार्टी पर भी निशाना साधते हुए बोला की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं और अभी उन्हें फिर से जेल जाना है, उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसलिए हमें उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहते है.
यह भी पढ़े:भारत में फिर पांव पसार रहा है कोरोना! केपी 1 और केपी 2 के नए वेरिएंट ने फैलाया लोगों में डर