इटावा के जसवंत नगर में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया हैं करीब पांच दिन पहले एक बच्चा अपने घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गया था उस लापता बालक का शव यमुना किनारे जंगल में कचरे के ढेर में दबा हुआ पाया गया शिनाख्त के बाद पता चला की उस बच्चे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई। बच्चे के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर ही शक जताया है यह सबकुछ के पीछे बलि देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस पूरी घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मड़ैया गांव के रहने वाले निवासी मुलायम सिंह का पुत्र जिसका नाम ओमजी उर्फ लकड़ी (8) था 14 अप्रैल की सुबह वह बच्चा घर से बाहर खेलने गया था। जब देर शाम होने के बाद भी जब बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने गांवों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ शुरू की, लेकिन बच्चे का कहीं भी पता नहीं चल पाया।
परिजनों ने इसके बाद ही अनहोनी की आशंका पर बच्चे के पिता ने थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी प्रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद उसके परिजन और पुलिस वाले बालक की तलाश में लगे हुए थे। शुक्रवार को उनका पड़ोसी मुलायम का चचेरा भाई मुरारी अपने खेत की तरफ जा रहे थेवरस्ते में कुछ लगभग 500मीटर की दूरी पर उन्हे कुछ बदबू सी आई लोगों ने इस बात पर आशंका जताई और कचरे को हटाकर देखा गया जहा उन्हे सबसे पहले बच्चे के पैर दिखाई दिए उसके बाद तत्काल बच्चे के घर वालों को बुलाया गया।
बच्चे का शव देखकर परिवार वाले में सदमे में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बच्चे के पिता ने गांव के ही तीन लोगों पर बच्चे की बलि देने का शक जाहिर किया है।
यह भी पढ़े:पीएम मोदी ने राहुल को कांग्रेस के शहजादे का नाम दिया बोले, शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है