मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वादा पूर्वांचल में लगेंगी फैक्ट्रियां और नौजवानों को मिलेंगी नौकरी

गाजीपुर में रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी से माफिया का सफाया करने की बात कही जिसके बारे में उनका कहना है की माफिया के सफाया के बाद अब प्रदेश में भारी पैमाने पर निवेश हो रहा है। इसकी वजह से पूर्वांचल में बड़े स्तर पर निवेश होना शुरू हो चुका है, इसके बाद से अब यहां पर फैक्ट्रियां खुलने के विकल्प खुल गए है और नौजवानों को यहीं पर ही नौकरी भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में जोरदार तरीके से रैली की है। मुख्यमंत्री की रैली के एक दिन पहले पीएम मोदी ने ब्रिगेडियर उस्मान का नाम लिया था. जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि यह धरती पराक्रम और शौर्य को दर्शाती है. पीएम ने रैली के दौरान ने कहा था कि गाजीपुर में वीरता की परंपरा और गहमर गांव का नाम ही बहुत है.

अब मुख्तार के परिवार की बात करें तो वो अपना परिवार का रिश्ता ब्रिगेडियर उस्मान से जोड़ता है. सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की वह यहां का माफिया है जब अपने काले कारनामों को छिपाने की के लिए अपने परिवार को ब्रिगेडियर उस्मान के परिवार से जोड़ता है. इस माफिया परिवार  का किसी भी प्रकार का ब्रिगेडियर उस्मान से कोई संबंध नहीं है. यह एक सफेद झूठ है इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

सीएम ने दावा किया कि इस बार एक बार फिर  भाजपा प्रचंड मतों से विजयी बनेगी, इस बार 4 जून को 400 पार  में गाजीपुर लोक सभा क्षेत्र का एक ‘कमल’ भी शामिल होगा.सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और बोले की  नई ये बात कहना चाहता हूं की मुन्ना यादव, रमेश पटेल जिनकी मुख्तार जैसे माफिया ने हत्या की थी, क्या वो पिछड़ी जाति के नहीं थे। प्रयागराज में पूजा पाल के पति राजू पाल और जया पाल के पति उमेश पाल क्या पिछड़ी जाति के नहीं थे। उनका संकल्प बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को, गरीब के बेटों को मारने का था तो हमारा भी संकल्प था कि माफिया को मिट्टी में मिला रहेंगे।माफियों को लेकर सीएम योगी ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

यह भी पढ़े:पुणे पोर्श दुर्घटना मामलें में दो डॉक्टर ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार