देश के वीर सपूत विक्की पहाड़े जोकि छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले थे उन्होंने शनिवार को देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। देश के जवान विक्की पहाड़े जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। शहीद जवान विक्की पहाड़े वायु सेवा के कॉर्पोरल पद पर कार्य कर रहे थे। सोमवार के दिन उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। देश भक्ति की भावना रखकर देश के लिए जिस वीर सपूत ने कुर्बानी दी है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए जिसने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया है ऐसे अमर जवान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
हालही में आतंकियों ने हमारे वायु सेना के काफिले पर हमला किया था ये हमला 4 मई शनिवार के दिन जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेवा के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। दोनो के बीच लगभग आधा घंटा तक सैनिकों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी होती रही। इस हमले में जो घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से उधमपुर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन्हीं में से जवानों में लोनिया करबल निवासी कॉर्पोरल विक्की पहाड़े भी शामिल थे। अपको हटा दें की यह पर पांचों जवानों का इलाज उधमपुर के आर्मी अस्पताल में हो रहा था, लेकिन गंभीर हालत की वजह से कॉर्पोरल विक्की पहाड़े का निधन हो गया। इनकी इस कुर्बानी की वजह से सभी की आंखें नम हैं। छिंदवाड़ा के शहीद वीर सपूत विक्की पहाड़े के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि भी प्रदान कराई जाएगी। इसके लिए राज्य शासन स्वीकृति के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।शहीद विक्की पहाड़े के पिता ने मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण किया था। पिता के जाने के बाद शहीद विक्की ही परिवार का देखभाल कर रहे थे। इनकी एक बहन एसआई है।