भारतीय क्रिकेट के युवा चमकते सितारे शुभमन गिल को बीसीसीआई ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। गिल अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसी सीरीज से 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की भी शुरुआत हो रही है।
कप्तानी के साथ ही गिल की कमाई में भी इज़ाफा होने की पूरी संभावना है। बीसीसीआई उन्हें एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।
अब शुभमन को मिल सकते हैं सालाना 7 करोड़!
फिलहाल शुभमन गिल बीसीसीआई के A ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। लेकिन अब, टेस्ट कप्तान बनने और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उन्हें अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है। इस ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।
A+ ग्रेड आमतौर पर उन खिलाड़ियों को मिलता है जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं या टीम के लिए असाधारण योगदान देते हैं। अभी इस ग्रुप में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। लेकिन इनमें से कई खिलाड़ी अब हर फॉर्मेट में सक्रिय नहीं हैं। ऐसे में इनके डिमोशन की संभावना के चलते शुभमन को फायदा मिल सकता है।
गिल का टेस्ट करियर अब तक
शुभमन गिल ने 2020 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक वह 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 1893 रन बनाए हैं, उनका औसत 35.05 का है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं।
गिल की सबसे यादगार पारी 2021 के गाबा टेस्ट में आई थी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से वह भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
क्या चीन यात्रा बन गई बांग्लादेशी नेताओं की ‘सत्ता विदाई यात्रा’? यूनुस पर भी मंडराया खतरा