आंखों के ये काले घेरे आपकी सुंदरता में दाग जैसे नजर आते है ये समस्या किसी को भी हो सकती है की समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों में ही डार्क सर्कल की समस्या देखी गई है इसकी कोई खास वजह नही होती हैब्वज्यादा देर स्क्रीन टाइम से या फिर नींद न पूरी होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते है। मार्केट में मिलने भूत से ब्यूटी प्रोडक्ट जो आप से काले घेरे खत्म करने का वादा करते है वैसे आप भी इन्हे छुपाने का ura प्रयास करते है कभी मेकअप से और कभी कंसीलर का सहारा लेते है।
डार्क सर्कल में दूध का इस्तेमाल अच्छा उपाय है घर में आसानी से मिलने वाला दूध से स्किन को सॉफ्ट बनाता है और दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है इससे आंखों की सूजन भी खत्म हो जाती है। जो आंखों के काले घेरों को साफ करने में मदद करता है।
विटामिन ई एक बहुत ही जरूरी विटामिन है हमारी त्वचा में इसका मुख्य योगदान है विटामिन ई के कैप्स्यूल आंखों के काले घेरे को खत्म करने के लिए कारगर है। विटामिन ई नियमित इस्तेमाल दाग-धब्बों से आजादी दिलाते हैं।
नींबू का इस्तेमाल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसमें पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड त्वचा से संबंधी सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। नींबू में विटामिन सी मौजूद होता है जो त्वचा के दाग-धब्बे को दूर करने में साथ ही डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाती है।
हर घर में आपको ग्रीन टी जरूर मिल जायेगी अगर आप डार्क सर्कल के शिकार हुआ तो आपके लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल लाभ पहुंचा सकता है। ग्रीन टी के बैग से आंखों के नीचे के काले घेरे खत्म हो सकते हैं, ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट आंखों के डार्क सर्कल को हटाने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़े:सरकार का रवैया सख्त: देश में विदेशियों के अंग प्रत्यारोपण की जांच के आदेश