बुमराह को नहीं मिलेगी उप-कप्तानी, चयनकर्ताओं ने दिया बड़ा बयान

भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं और इसके खत्म होते ही टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, जहां पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और इसी के साथ भारत के नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की भी शुरुआत होगी। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में किसी भी लीडरशिप रोल में नहीं रखा जाएगा।

क्यों नहीं मिलेगा बुमराह को लीडरशिप रोल?
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि उप-कप्तानी ऐसे खिलाड़ी को दी जाए जो पूरी टेस्ट सीरीज में उपलब्ध रहे। सूत्रों ने बताया कि बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए टीम में स्थिरता बनाए रखने के लिए एक ही उप-कप्तान तय किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया, “हम नहीं चाहते कि हर मैच के लिए अलग-अलग उप-कप्तान हों। बेहतर है कि एक ही खिलाड़ी को उप-कप्तानी सौंपी जाए जो सभी टेस्ट खेले।”

वर्कलोड मैनेजमेंट बना वजह
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीठ की चोट झेलने के बाद बुमराह ने आईपीएल 2025 में दमदार वापसी की थी। पिछले साल वह भारत के लिए सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में सिलेक्टर्स ने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। चोट की वजह से ही बुमराह इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के पहले हिस्से से भी बाहर रहे थे।

यह भी पढ़ें:

भीषण गर्मी में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ जाता है? जानिए कारण और बचाव