रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को टाल दिया है।
पहले आवेदन की शुरुआत 10 अप्रैल 2025 से होनी थी, लेकिन अब उम्मीदवार 12 अप्रैल 2025 से rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।
9700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन आज यानी 11 अप्रैल की रात तक जारी होने की संभावना है।
📍 जोनों के अनुसार वैकेंसी डिटेल (कुल 9,970 पद)
रेलवे ज़ोन पदों की संख्या
पूर्वी रेलवे 868
पूर्वोत्तर रेलवे 100
मध्य रेलवे 376
उत्तर मध्य रेलवे 508
पूर्व मध्य रेलवे 700
पूर्वी तटीय रेलवे 1,461
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 125
उत्तर रेलवे 521
उत्तर पश्चिम रेलवे 679
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 568
दक्षिण मध्य रेलवे 989
दक्षिणी रेलवे 510
दक्षिण पूर्व रेलवे 921
पश्चिमी रेलवे 885
पश्चिम मध्य रेलवे 759
कोलकाता मेट्रो रेलवे 225
🎓 योग्यता और उम्र सीमा
योग्यता:
10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI
या इंजीनियरिंग डिप्लोमा / डिग्री
आयु सीमा:
18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु में छूट)
💸 आवेदन शुल्क
श्रेणी शुल्क वापसी की स्थिति
सामान्य ₹500 CBT-1 में शामिल होने पर ₹400 रिफंड
SC/ST/OBC/महिला/दिव्यांग ₹250 पूरे ₹250 रिफंड
🧪 चयन प्रक्रिया
CBT-1 (क्वालिफाइंग)
CBT-2
CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
📘 CBT-1 परीक्षा पैटर्न
कुल प्रश्न: 75
विषय:
गणित
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
जनरल साइंस
करंट अफेयर्स / जनरल अवेयरनेस
नेचर: क्वालिफाइंग
CBT-1 पास करने वाले उम्मीदवारों को ही आगे के चरणों में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
काजोल ने किया बड़ा खुलासा: ‘गदर’ कभी ऑफर ही नहीं हुई थी, सरनेम न लगाने की बताई वजह