NMRC में जनरल मैनेजर के पद पर निकली बम्पर भर्ती, जाने कितनी होगी सैलरी

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी एनएमआरसी ने जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है, जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई हैं. इस पद के लिए अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट nmrcnoida.com पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे भरकर भेजना होगा.

शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

एनएमआरसी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है.

– इस पद पर आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट तक उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 साल होनी चाहिए.

NMRC Jobs 2024: चयन प्रक्रिया और सैलरी
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) के इस पद पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी, जिसमें लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,20,000 रुपये से 2,80,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

उम्र सीमा क्या है?
इस पद पर आवेदन के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट तक उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 साल होनी चाहिए.

चयन की प्रक्रिया और सैलरी क्या होगी

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में जनरल मैनेजर के इस पद पर चयन प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी, जिसमें लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,20,000 रुपये से 2,80,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजने होंगे.

महाप्रबंधक/परियोजना, वित्त एवं मानव संसाधन,

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,

ब्लॉक III, तीसरी मंजिल, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,

सेक्टर 29, नोएडा 201301,

गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश

क्या एक्सपीरियंस होनी चाहिए

इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव होना बहुत जरुरी है. उम्मीदवार ध्यान दें, इस पद पर भर्ती तीन साल की शुरुआती अवधि के लिए होगी, जिसे उम्मीदवार के परफॉर्मेंस और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के विवेक पर बढ़ाया भी जा सकता है

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोएडा मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट nmrcnoida.com जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :-

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी CM पद को लेकर सस्पेंस बरकरार