संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को संसद में पेश आम बजट 2024-25 को विकसित भारत के सपने को पूरा करने की शुरुआत करने वाला करार देते हुये कहा कि यह विकासोन्मुखी बजट है।
श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और यह बजट इसकी शुरुआत है। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान रखा गया है और बजट प्रावधानों से पूर्वोत्तर राज्य वित्तीय क्लस्टर बनेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों और युवाओं सहित सभी वर्गों के लिये कुछ न कुछ किया गया है। बजट में जनहितैषी घोषणाओं से विपक्ष निराश है। विपक्ष के लिये बजट पर कहने के लिये कुछ नहीं है।
यह भी पढ़े :-
माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में वैश्विक स्तर पर बाधा, भारतीय उपयोगकर्ता भी प्रभावित