1980 के दशक में कांशीराम ने दलित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की आवाज बुलंद करने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नींव रखी थी। इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं। एक समय ऐसा भी था जब दलित वोट बैंक पर बसपा का दबदबा निर्विवाद था। लेकिन 2012 के बाद से पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता चला गया। अब मायावती पार्टी को दोबारा से खड़ा करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन सियासी ज़मीन अभी भी दूर नज़र आ रही है।
🔄 बसपा की चुनावी हालात और गिरता जनाधार
बसपा की हालत यूपी की राजनीति में अब काफी कमजोर हो चुकी है।
2022 विधानसभा चुनाव में बसपा सिर्फ 1 सीट जीत पाई थी, और वोट शेयर घटकर 13% रह गया।
2024 लोकसभा चुनाव में तो पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी और वोट प्रतिशत घटकर 9.39% पर आ गया।
गैर-जाटव दलितों के बाद अब जाटव वोटरों का भी पार्टी से मोहभंग होता दिख रहा है। मायावती को इस लगातार खिसकते जनाधार को फिर से जोड़ने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
🔧 संगठन में फेरबदल और आकाश आनंद की वापसी
मायावती लगातार संगठन में फेरबदल कर रही हैं और बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है।
उन्होंने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है। यह उनकी तीसरी वापसी है, और अब पार्टी में नंबर दो की हैसियत के तौर पर उनकी भूमिका तय मानी जा रही है।
तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर — रामजी गौतम, राजाराम और रणधीर बेनीवाल — अब आकाश को रिपोर्ट करेंगे, जिससे उनका प्रभाव और बढ़ गया है।
🧩 मायावती की राजनीतिक रणनीति क्यों नहीं ला रही असर?
पार्टी संगठन भले ही सक्रिय हो रहा है — बैठकों, कोऑर्डिनेटर्स और कैडर कैंप्स के ज़रिए — लेकिन राजनीतिक माहौल और जनविश्वास बनने में बसपा असफल साबित हो रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि मायावती अभी भी पुराने ढर्रे पर राजनीति कर रही हैं, जबकि देश की सियासत का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है।
जनसंपर्क की कमी, मीडिया से दूरी और जमीनी स्तर पर जुड़ाव न होना, पार्टी के ग्राफ गिरने के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं।
मुस्लिम और अन्य गैर-दलित वोटर बसपा से दूर हो गए हैं, और विपक्ष उन्हें बीजेपी की बी-टीम के तौर पर पेश करने में कामयाब रहा है।
🎯 नया नैरेटिव गढ़ने की चुनौती
राजनीतिक विश्लेषकों की राय है कि बसपा एक प्रभावी विपक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाने में विफल रही है।
कई बार मायावती की चुप्पी और बीजेपी सरकार के प्रति नरम रुख ने यह संदेश दिया है कि बसपा सत्ता पक्ष के करीब है। इसका नतीजा यह हुआ कि बसपा का नैरेटिव विपक्षी राजनीति में कमजोर हो गया।
मायावती के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है:
नया सियासी नैरेटिव गढ़ना,
जनता से सीधा संवाद बनाना,
और बहुजन राजनीति की नई दिशा तय करना।
यह भी पढ़ें:
गूगल ला रहा है स्मार्ट AI फीचर्स और नया Android – पूरी जानकारी यहां