मदर्स डे के खास मौके पर BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। 7 मई से 14 मई तक चलने वाले इस ऑफर में कंपनी ने अपने तीन पॉपुलर लॉन्ग वैलिडिटी रिचार्ज प्लान्स पर 5% की छूट देने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि यह छूट सिर्फ BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट या सेल्फ-केयर ऐप से रिचार्ज करने पर ही मिलेगी।
इस साल मदर्स डे 11 मई (रविवार) को मनाया जाएगा, और यह ऑफर अपनों से जुड़े रहने का एक बेहतरीन मौका हो सकता है।
💥 ऑफर में शामिल प्लान्स
✅ 2399 रुपये वाला प्लान
अब मिलेगा सिर्फ 2279 रुपये में, यानी 120 रुपये की बचत!
वैलिडिटी: 395 दिन
रोजाना 2GB डेटा
अनलिमिटेड कॉलिंग
100 SMS प्रतिदिन
BiTV का फ्री एक्सेस (350+ लाइव टीवी चैनल्स)
✅ 997 रुपये वाला प्लान
ऑफर प्राइस: 947 रुपये
वैलिडिटी: 160 दिन
रोजाना 2GB डेटा
अनलिमिटेड कॉलिंग
100 SMS प्रतिदिन
BiTV की फ्री सर्विस
✅ 599 रुपये वाला प्लान
ऑफर प्राइस: 569 रुपये
वैलिडिटी: 84 दिन
रोजाना 3GB डेटा
अनलिमिटेड कॉलिंग
100 SMS प्रतिदिन
BiTV फ्री एक्सेस
🌸 क्यों लें ये ऑफर?
अगर आप लंबे समय तक बिना टेंशन रिचार्ज करना चाहते हैं, तो BSNL का यह ऑफर एक शानदार मौका है। मदर्स डे पर अपनों से जुड़े रहने और उन्हें सरप्राइज़ देने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है!
यह भी पढ़ें:
टेक्नोलॉजी में भी हंसी ठिठोली: पिक्सल और आईफोन की सोशल मीडिया जंग