BSEB ने Bihar Board 10th Scrutiny Result 2024 को किया जारी, जानिए स्कोर चेक करने का पूरा प्रोसेस

BSEB की तरफ से आज के दिन (27 मई ) को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए हुई स्क्रूटनी की परीक्षा को लेकर रिजल्ट 2024 के आइए परिणाम को घोषित कर दिया गया है।जिन उम्मीदवारों ने BSEB कक्षा 10वीं स्क्रूटनी प्रक्रिया 2024 के लिए आवेदन किया था,ऐसे उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bsebscrutiny.com पर जाकर अपने  result को download कर सकते हैं।स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान, किए भी उत्तर पुस्तिका में कुल पृष्ठों की संख्या मुख्य पृष्ठ पर अगर  दर्शाई नहीं की गई है, तो इसमें सुधार किए जाएंगे। अंकों में किसी भी त्रुटि को सुधारा जाएगा। Result download करने के लिए छात्रों को अपने login क्रेडेंशियल जैसे roll number, roll code और password की जरूरत होगी। बोर्ड ने संबंधित उम्मीदवारों के लिए संशोधित परिणाम घोषित किए।

बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2024 के आंकड़े

बिहार बोर्ड के द्वारा 31 मार्च, 2024 को BSEB न कक्षा 10 का परिणाम को घोषित किया था। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 में 13,79,842 छात्र सफल हुए हैं, जिनमें से कुल 4,52,302 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

इस रिजल्ट के बाद जो भी छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 के किसी एक या अधिक विषयों में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा के लिए आवेदन कर सकते थे। छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए प्रत्येक विषय के लिए 120 रुपये का भुगतान करना पड़ा था।

यह भी पढ़े:IPL 2024 Prize: ये है IPL अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी को क्या मिला