BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, इस लिंक पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आज, 6 दिसंबर को 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा. रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया जाएगा.

बीपीएससी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 6 दिसंबर 2024 को घोषित किया जाएगा. परीछा का आयोजन एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. वहीं सुबह 11:00 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का समय दो घंटे का होगा और 150 नंबरों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.

यहाँ करें डाउनलोड

BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, अभिभावक का नाम, परीक्षा का नाम और केंद्र पर पहुंचने का समय सहित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए होंगे. परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही किया जाएगा.

कितने पदों पर होगी बहाली?

बीपीएससी इस प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा कुल 2,027 पदों पर बहाली करेगा. पहले पदों की संख्या 1957 थी, जिसे बढ़ाकर 2027 कर दिया गया. चयन प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी मेन्स परीछा में शामिल होंगे. वहीं मेन्स में पास होने वाले कैंडिडेट इंटरव्यू देंगे. अप्लाई की प्रक्रिया 4 नवंबर तक चली थी.

यह भी पढ़े :-

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के सेंटर्स की लिस्ट की जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल