बोटोक्स ट्रीटमेंट: खूबसूरत दिखने का नया तरीका या स्किन के लिए खतरा

हर कोई चाहता है कि वो हमेशा जवान और खूबसूरत दिखे। लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा पर झुर्रियों का असर दिखने लगता है। ये झुर्रियां आमतौर पर 30 या 40 की उम्र में चेहरे पर उभरने लगती हैं – खासकर जब हम मुस्कुराते हैं या भाव बनाते हैं। ये झुर्रियां डायनामिक रिंकल्स कहलाती हैं, क्योंकि ये चेहरे की मूवमेंट के साथ आती हैं।

आज के समय में जहां लोग शरीर को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज और योग करते हैं, वहीं चेहरे को जवान रखने के लिए बोटोक्स जैसे ट्रीटमेंट का सहारा लिया जा रहा है।

💉 क्या होता है बोटोक्स ट्रीटमेंट?
बोटोक्स एक खास प्रकार का प्रोटीन है, जो Clostridium Botulinum नामक बैक्टीरिया से निकाला जाता है। यह वही बैक्टीरिया है जो खाने के ज़रिये शरीर में जाए तो फूड पॉइजनिंग कर सकता है, लेकिन जब इसे इंजेक्शन के रूप में बेहद सूक्ष्म मात्रा में दिया जाए, तो यह स्किन के लिए वरदान बन सकता है।

🧠 बोटोक्स कैसे करता है काम?
बोटोक्स एक न्यूरोटॉक्सिन है। यह हमारी नसों और मांसपेशियों के बीच के सिग्नल को ब्लॉक करता है।

इससे मांसपेशियां सिकुड़ती नहीं हैं

और चेहरे की स्किन टाइट और स्मूद बनी रहती है।

यही कारण है कि झुर्रियों की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाती है।

यह स्किन को एक नेचुरल ग्लो और जवानी जैसा लुक देता है। कई लोग इसका इस्तेमाल लिप्स को शेप देने, चेहरे की हाईलाइटिंग, या अंडरआई फाइन लाइन्स को कम करने के लिए भी करते हैं।

❗ क्या बोटोक्स सुरक्षित है?
बोटोक्स को आजकल ब्यूटी इंडस्ट्री में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है और यदि ये क्वालिफाइड एक्सपर्ट द्वारा किया जाए, तो यह पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है। लेकिन ध्यान दें कि किसी भी ट्रीटमेंट की तरह इसके भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे—

हल्का दर्द या सूजन,

थोड़ी देर के लिए चेहरे की मांसपेशियों में कमजोरी,

या सिर दर्द।

इसलिए बोटोक्स कराने से पहले विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें:

गाजी बहुत पाजी था! ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, सपा पर भी कसा तंज