सलमान की ‘सिकंदर’ के चलते बॉबी देओल की फिल्म हुई लेट? जानिए वजह

बॉबी देओल के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है। पहले ‘डाकू महाराज’ में उन्होंने विलेन बनकर तहलका मचाया और अब उनकी ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ भी एमएक्स प्लेयर पर धमाल मचा रही है। हालांकि, इन दोनों ही प्रोजेक्ट्स में उनका किरदार नेगेटिव था। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ की तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें वे खूंखार औरंगजेब का किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है!

28 मार्च को नहीं आएगी फिल्म?
इस तेलुगु पीरियड ड्रामा फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं, और यह पहले 28 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है। इसकी मुख्य वजह पवन कल्याण का बिजी पॉलिटिकल शेड्यूल और उनकी तबीयत खराब होना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म की 4 दिन की शूटिंग बाकी है, जिसके चलते यह तय तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी।

सलमान की ‘सिकंदर’ से बचने की प्लानिंग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को पोस्टपोन करने के पीछे सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी एक वजह हो सकती है। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। भले ही ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ तेलुगु भाषा की फिल्म है, लेकिन इसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाना है। ऐसे में दो दिन के अंतर पर सलमान की फिल्म आना बॉक्स ऑफिस पर टक्कर को बढ़ा सकता था।

VFX और CGI की वजह से भी देरी!
‘हरि हरा वीरा मल्लू’ एक भारी-भरकम पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें VFX और CGI का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से भी फिल्म की पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी हो रही है। मेकर्स अब इसे अप्रैल या मई में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।

बॉबी देओल का दमदार अवतार!
फिल्म में बॉबी देओल एक बेहद खूंखार औरंगजेब के रूप में नजर आएंगे। उनके अलावा, फिल्म में निधि अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं। अब फैंस को इंतजार है कि मेकर्स की तरफ से इस फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर आधिकारिक ऐलान कब किया जाएगा!

यह भी पढ़ें:

ग्रीन टी सिर्फ वजन ही नहीं, दिमाग भी बनाएगी तेज