जनता दल (यूनाईटेड) ने बृहस्पतिवार को बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया।
चौधरी ने हाल ही में ‘एक्स’ पर एक विवादास्पद पोस्ट किया था, जिसे लेकर कयास लगाए गए थे कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष है। पार्टी के ही कुछ नेताओं ने इसके लिए चौधरी की आलोचना की थी।
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद चौधरी ने कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की और एक अन्य पोस्ट में उनके साथ की एक तस्वीर साझा की।
मंत्री ने 1972 की फिल्म ‘अमर प्रेम’ के एक लोकप्रिय गीत की पहली पंक्ति को तस्वीर के कैप्शन के रूप में इस्तेमाल करते हुए लिखा, ‘‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। इसलिए कृपया सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान देना बंद करें।’’
इस विवाद के चंद दिनों के बाद कुमार ने संगठन में उनकी नियुक्ति कर दी।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘जनता दल (यूनाईटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।’’
यह भी पढ़े :-
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने ट्रंप को दी हत्या की गंभीर चेतावनी, ईरान से खतरे का संकेत