बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने DCECE 2024 के लिए आज सुधार विंडो को 24 मई खोल दिया है। जो उम्मीदवारों अपने आवेदन पत्र में किए भी प्रकार का बदलाव करना चाहते है या कोई त्रुटी रह गई है,तो वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in. के मदद से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है
इसके लिए आपको आवेदन पत्र में सभी उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और password की आवश्यकता होगी जिसे डालकर आप आगे की प्रोसेस को पूरा कर सकते है।
योग्यता
- जो उम्मीदवार कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या पूरी कर रहे हैं, वे डीसीईसीई पीई और पीएमएम पाठ्यक्रम समूहों के लिए आवेदन करने के लिएं सक्षम हैं।
- पीएम पाठ्यक्रम समूह में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को 2024 में अपनी कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए या पूरी करने की
DCECE 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो को सिर्फ तीन दिनों तक यानी 26 मई, 2024 तक के लिए खोला गया है।सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जो लोग आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते है वो इसमें समय रहते सुधार कर लें।
बिहार डीसीईसीई 2024 की परीक्षा के तय तारीख 22 और 23 जून 2024 है। उम्मीदवार अपना बिहार डीसीईसीई 2024 admit card को 13 जून, 2024 से download कर सकेंगे। Admit card आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें?
- इसके लिए आपको पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद home page पर उपलब्ध application करेक्शन tab पर click करें।
- अपना login क्रेडेंशियल दर्ज करें और submit पर click करें।
- जो आपको लगे वहा पर आवश्यक परिवर्तन करें।
- Form जमा करने के बाद उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए फॉर्म की फोटोकॉपी अपने पास रख लें।