ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है, जिसमें 23 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। खास बात ये है कि इस बार 3 नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिला है, जबकि 3 पुराने स्टार्स को बाहर किया गया है। इनमें से दो खिलाड़ी तो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाली टीम का हिस्सा थे। अब उन्हें इस बार करार नहीं मिला है।
कौन बाहर, कौन अंदर?
इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले 3 नए खिलाड़ी हैं – सैम कॉन्स्टस, मैट कुन्हेमन, और ब्यू वेब्स्टर। वहीं, जिन 3 खिलाड़ियों को इस बार बाहर किया गया है, उनमें टॉड मर्फी, शेॉन एबट, और आरोन हार्डी शामिल हैं। इनमें से आरोन हार्डी और शेॉन एबट चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, हालांकि दोनों को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं टॉड मर्फी को भी बाहर कर दिया गया, हालांकि वे श्रीलंका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे।
नए खिलाड़ी और उनके योगदान
सैम कॉन्स्टस: टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम बना चुके सैम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वे मेलबर्न और सिडनी में खेले गए टेस्ट मैचों का हिस्सा थे।
मैट कुन्हेमन: श्रीलंका दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिला। उनका खेल अब तक महत्वपूर्ण साबित हुआ है।
किसे मिला बरकरार करार?
लांस मॉरिस और झाई रिचर्डसन को इंजरी से जूझते हुए भी सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिली है। रिचर्डसन फिलहाल अपनी कंधे की सर्जरी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं जेवियर बार्टलेट को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली, लेकिन वह सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।
ऑस्ट्रेलिया का 2025-26 सीजन प्लान
ऑस्ट्रेलिया 2025-26 में 19 बाइलेटरल T20 मुकाबले खेलेगा, साथ ही भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेगा। इसके अलावा 9 वनडे और 7 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे, जो खिलाड़ियों के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को अपग्रेड करने का एक सुनहरा अवसर होगा।
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले खिलाड़ी:
स्कॉट बोलैंड
जेवियर बार्टलेट
एलेक्स कैरी
पैट कमिस
नाथन एलिस
कैमरन ग्रीन
जोश हेजलवुड
ट्रेविस हेड
उस्मान ख्वाजा
जोश इंग्लिस
सैम कॉन्स्टस
मैट कुन्हेमन
मार्नस लाबुशेन
नाथन लायन
मिचेल मार्श
ग्लेन मैक्सवेल
लांस मॉरिस
झाई रिचर्डसन
मैट शॉर्ट
स्टीव स्मिथ
मिचेल स्टार्क
ब्यू वेब्स्टर
एडम जैम्पा
यह भी पढ़ें: