इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज पूरे सीजन से बाहर होने की कगार पर है। यह खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से चोट से जूझ रहा था और अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है। हालांकि, LSG ने पहले ही रिप्लेसमेंट के लिए एक नए खिलाड़ी को साइन कर लिया है और जल्द ही इस पर आधिकारिक ऐलान होने वाला है।
🚨 मोहसिन खान IPL 2025 से बाहर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LSG के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को घुटने के लिगामेंट में चोट लगी है। पिछले तीन महीनों से वह किसी भी मैच में नहीं खेले हैं। हालांकि, वह लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा थे, लेकिन नेट्स में गेंदबाजी के दौरान उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया और अब उनकी वापसी लगभग नामुमकिन मानी जा रही है। ऐसे में मोहसिन पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं।
🔥 LSG में शार्दूल ठाकुर की एंट्री!
मोहसिन के बाहर होने की खबरों के बीच मुंबई के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर की IPL में एंट्री लगभग पक्की हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, LSG पहले ही उन्हें टीम में शामिल कर चुका है और अब बस आधिकारिक ऐलान बाकी है।
📌 शार्दूल ठाकुर 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ LSG के पहले मैच में टीम के साथ नजर आएंगे।
📌 वह इससे पहले CSK, KKR और DC जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।
📌 यह IPL में उनकी छठी टीम होगी।
💰 शार्दूल ठाकुर को मिलेंगे 2 करोड़ रुपए
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दूल ठाकुर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वह 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे, लेकिन अनसोल्ड रह गए थे। अब उन्हें इसी कीमत पर LSG ने अपने साथ जोड़ा है।
🔹 IPL करियर: 95 मैच
🔹 विकेट: 94 (इकॉनमी 9.22)
🔹 रन: 307
⚡ IPL 2025 से पहले बड़ा ट्विस्ट!
💥 क्या शार्दूल ठाकुर LSG के लिए गेम-चेंजर साबित होंगे?
💥 क्या मोहसिन खान की गैरमौजूदगी LSG को भारी पड़ेगी?
💥 क्या LSG के गेंदबाजी डिपार्टमेंट पर पड़ेगा असर?
यह भी पढ़ें: