Loksabha election 2024 का result sabhi है. सभी उम्मीदवारों के नतीजे भी सबके सामने आ चुके है।भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने भी इस बार loksabha election में जमकर हिस्सा लिया जिसमें चार सुपरस्टार रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ चुनावी मैदान में नजर आए. भोजपुरी स्टार्स को जनता ने कीमती वोट देकर कुछ को विजयी बनाया दूसरी तरफ कुछ सितारों को हार का सामना करना पड़ा।
भोजपुरी के जाने माने सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव में खड़े हुए थे. पवन सिंह चुनाव में सफल नहीं हो पाए। भोजपुरी स्टार को विपक्ष के कम्युनिस्ट पार्टी राजा राम सिंह ने 99 हजार 256 वोटों से हरा दिया।वही पवन सिंह को सिर्फ 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिल पाए।
रवि किशन जोकि भोजपुरी के जाने माने सुपरस्टार हैं. साल 2019 में रवि किशन चुनाव में खड़े होने के बाद फिर दुबारा चुनावी मैदान में उतरे थे.अबकी बार यूपी की गोरखपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे. रवि किशन को लोकसभा election 2024 में अपनी जीत दर्ज कराई है. उन्होने सपा उम्मीदवार काजल निषाद को हराया है।रवि किशन को 5 लाख 85 हजार 834 वोट हासिल हुए है।
भोजपुरी के सितारे मनोज तिवारी को भी लोकसभा चुनाव में जीत मिली है. वे नार्थ ईस्ट दिल्ली से तीसरी बार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे. यह उनका सीधी लड़ाई कांग्रेस के बड़े उम्मीदवार कन्हैया कुमार से था.मनोज तिवारी को 8 लाख 24 हजार 451 वोट मिले थे। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है।
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव भाजपा के टिकट पर up की आजमगढ़ सीट से चुनावी मौदान में खड़े हुए थे. सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव से हार मिली है. धर्मेंद्र यादव ने भाजपा उम्मीदवार निरहुआ को 1 लाख 61 हजार वोटों से हराया है।धर्मेंद्र यादव को 5 लाख 8 हजार 239 वोट मिले हैं.