भगवंत मान का दावा: दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी ताकत दिखाने में जुटी हैं, और इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गुरुवार को दिल्ली में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता तैयार है और लगातार चौथी बार केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।

कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना
भगवंत मान ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने पहले तीन बार आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से चुना है। इस बार भी झाड़ू चलेगी।” वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस पहले दिल्ली में खाता खोले और फिर बोले। कांग्रेस का रिकॉर्ड वही रहेगा, जो पहले था। उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।”

भगवंत मान ने आगे कहा, “राहुल गांधी, सोनिया गांधी, खड़गे जी के घर के पास तीन बार से केजरीवाल विधायक हैं। इसका मतलब यह है कि उनके माली, रसोइया भी केजरीवाल को वोट देते हैं।” उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाए, “प्रवेश वर्मा खुलेआम नकदी, जूते, जैकेट और सोने की चेन बांट रहे हैं। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है।”

ट्रंप ने मोदी को शपथ ग्रहण में क्यों नहीं बुलाया?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी को लेकर एक और बयान दिया। उन्होंने कहा, “किसी पार्टी को आपदा कहना, आपदा में अवसर तलाशने जैसा है। यह गलत है। पीएम मोदी को अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए। ट्रंप ने उन्हें अपने शपथ ग्रहण में भी नहीं बुलाया, जबकि छोटे देशों के राष्ट्रपतियों को बुलाया।”

सैफ अली खान पर हमला: भगवंत मान ने की निंदा
सीएम भगवंत मान ने सैफ अली खान पर हुए हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा, “यह घटना दुखद है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। सैफ अली खान के स्वास्थ्य के लिए मैं कामना करता हूं।”

हम सर्वे नहीं, सीधे सरकार में आते हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इस सवाल पर भगवंत मान ने कहा, “8 तारीख को 12 बजे तक आपको सब पता चल जाएगा। हम कोई सर्वे करने नहीं आते, हम सीधे सरकार में आते हैं।”

भगवंत मान का यह बयान साफ करता है कि आम आदमी पार्टी चुनाव में पूरी ताकत से उतरने के लिए तैयार है और वे सर्वे के बजाय सीधे सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

BMI के साथ पेट की चर्बी भी अब मोटापे का बड़ा कारक: विशेषज्ञों की राय