चिन्नास्वामी में फिर टूटी बेंगलुरु – राहुल की बल्ले से सर्जरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6 विकेट से हराया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB की बल्लेबाजी एक बार फिर फीकी रही, जबकि विपराज निगम और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने कमाल दिखाया।
बाद में केएल राहुल ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोककर दिल्ली को शानदार जीत दिला दी।

⚡ एक रन आउट ने बिगाड़ा पूरा समीकरण
10 अप्रैल को हुए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने फिर से टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
शुरुआत तेज थी – फिल सॉल्ट ने आते ही मिचेल स्टार्क के ओवर में 30 रन ठोक डाले, लेकिन चौथे ओवर में विराट कोहली और सॉल्ट के बीच हुई गलतफहमी से सॉल्ट रन आउट हो गए और यहीं से टीम की गिरावट शुरू हो गई।

इसके बाद विपराज निगम, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने मिलकर बेंगलुरु की रनगति को रोक दिया।
रजत पाटीदार और जितेश शर्मा भी फ्लॉप रहे।
आखिर में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और टीम को किसी तरह 163 रन तक पहुंचाया।

🔥 राहुल-स्टब्स की जोड़ी ने दिल्ली को दिलाई जीत
दिल्ली की शुरुआत भी बेहद खराब रही —
पांचवें ओवर तक ही तीन विकेट गिर चुके थे, स्कोर महज 30 रन था।
भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने शुरुआती झटके दिए, जबकि अक्षर पटेल भी जल्दी आउट हो गए।

ऐसे में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला।
धीरे-धीरे रन गति को बढ़ाया और 14 ओवर में स्कोर 99 तक पहुंचाया।
लेकिन जब बारिश के संकेत दिखने लगे और दिल्ली DL पद्धति में पीछे थी, तब राहुल ने गियर बदला।

15वें ओवर में राहुल ने जॉश हेजलवुड की जमकर धुनाई करते हुए 22 रन बटोर लिए और अर्धशतक पूरा किया।
फिर तो राहुल और स्टब्स ने हर ओवर में बाउंड्री की बरसात कर दी और 18वें ओवर में राहुल ने छक्का मारकर जीत दिला दी।
राहुल 53 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं स्टब्स ने भी 38 रन जोड़े।

यह भी पढ़ें:

मैंने एलिमनी नहीं ली, फिर भी गोल्ड डिगर कहा गया’ – चाहत खन्ना की बेबाक बात