पसीने की बदबू से परेशान होकर आप भी करते है परफ्यूम और डिओड्रेंट का इस्तेमाल तो हो जाए सावधान

गर्मियों के मौसम पसीने की वजह आने वाली दुर्गंध से हम सभी ही बचना चाहते है इसकी लिए हम सभी  बॉडी स्प्रे और परफ्यूम का इस्तेमाल करते है। शरीर से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए हम ना जाने कितने तरह के मार्केट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है जिससे हम पसीने की बदबू से छुटकारा पा सके। कुछ लोग बॉडी स्प्रे बहुत ही ज्यादा शौकीन होते हैं वो अपनी नियमित रूप से डिओड्रेंट को जरूर लगते है। अगर हम इन बॉडी स्प्रे का प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं तो इससे सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है।   डिओड्रेंट और परफ्यूम के शौकीन हैं तो उनके नुकसान के बारे में भी जानकारी होनी आवश्यक है आई जानते है इसके नुकसान के बारे में,

त्वचा को करता है नुकसान

प्रतिदिन इसका हमारी त्वचा पर सीधा बुरा प्रभाव डालता है। इसके इस्तेमाल से घाव के निशान पड़ जाते हैं, और तो और बक्टेरिया भी पनप जाते हैं। इसमें कुछ ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो त्वचा को खराब कर देते हैं और आपको  त्वचा से जुड़ी कई सारी गंभीर समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।

साइनस की समस्या

Deodrant में इंग्रीडिएंट्स की वजह से हमारी नाक अधिक सेंसिटिव हो जाती है आइए वजह से ये हमारी नाक में खुजली और बेचैनी को पैदा कर देते हैं, इस  कारण आपको लगातार छींक आने लगती है, इसके कारण कई लोगों में साइनस की परेशानी भी हो जाती है। कुछ लोगों को परफ्यूम लगाने के बाद नाक बहने लगे या जुकाम होने की समस्या देखी जाती है इस में परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अल्जाइमर

डियोड्रेंट  में कुछ ऐसे खतरनाक केमिकल्स होते हैं जो अल्जाइमर की समस्या को उत्पन्न कर सकते यही भाई अलावा सांस से जुड़ी दिक्कतों को भी उत्पन्न करते हैं। तेज सुगंध की वजह से, जो नाक क्षतिग्रस्त कर सकती है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल कम ही करना चाहिए।

अस्थमा मरीजों के लिए है खतरनाक

अस्थमा रोगियों के लिए यह डिओड्रेंट सांस की नली में सेंसिटिविटी को पैदा कर देता है अगर आपको यह परेशानी हो रही है, तो डिओड्रेंट नुकसान करता है।  परफ्यूम में पाए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स में शामिल इथाइलीन ग्लाइकॉल और एसीटैल्डिहाइड ऐसे लोगों में सांस की दिक्कत को उत्पन्न कर देती है। साथ ही ये अस्थमा के लक्षणों को भी बढ़ा देता हैं। इससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और व्यक्ति को बेचैनी भी महसूस हो सकती है।

यह भी पढ़े:स्किन केयर: कम उम्र में त्वचा पर रिंकल्स होने के क्या है कारण