AC ऑन करने से पहले जरूर करें ये 5 काम, वरना हो सकता है बड़ा खतरा

गर्मियों में AC हमारी जरूरत बन जाता है, लेकिन अगर इसे महीनों बाद बिना जांच के चालू किया जाए, तो हादसे का खतरा बढ़ सकता है। हाल ही में हुई एक AC ब्लास्ट की घटना ने कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। ऐसे हादसों से बचने के लिए जरूरी है कि कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स अपनाए जाएं।

1. सबसे पहले इलेक्ट्रिकल कनेक्शन चेक करें
AC में ढीली वायरिंग या खराब सॉकेट से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए AC चालू करने से पहले उसके सभी वायरिंग और इलेक्ट्रिकल कनेक्शनों की अच्छे से जांच करें।

2. सर्विसिंग जरूर करवाएं
अगर आपका AC कई महीनों से बंद पड़ा है, तो इसे बिना सर्विस कराए चालू करना खतरनाक हो सकता है। धूल और गंदगी इसके परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है और आग लगने का कारण भी बन सकती है। इसलिए प्रोफेशनल सर्विसिंग करवाना न भूलें।

3. गैस लीक की जांच करें
AC में कूलिंग गैस का सही लेवल होना बेहद जरूरी है। गैस लीकेज से ठंडक कम हो सकती है और AC ओवरहीट होकर ब्लास्ट कर सकता है। इसलिए AC चालू करने से पहले गैस लीकेज की अच्छे से जांच करें।

4. ओवरहीटिंग से बचने के लिए सही मोड चुनें
AC को लगातार टर्बो मोड पर चलाने से मोटर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे ओवरहीटिंग हो सकती है। इसलिए जब कमरा ठंडा हो जाए, तो AC को नॉर्मल मोड में चलाएं।

5. स्टेबलाइजर लगाना न भूलें
अगर आपके इलाके में वोल्टेज फ्लक्चुएशन होता है, तो AC को स्टेबलाइजर के बिना न चलाएं। इससे न केवल आपका AC सुरक्षित रहेगा बल्कि बिजली के उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल के बाद अब भगवंत मान सरकार भी खतरे में? अनिल विज का बड़ा दावा